Total Pageviews

सेवादार

सेवादार

Thursday, 9 October 2014

!! ॐ श्री साँईं राम जी !!

!! ॐ श्री साँईं राम जी !!
ॐ श्री साँईं शुभ प्रभात जी
मेरी किस्मत जगाने को साईं का नाम काफी है...
हजारों गम मिटाने को साईं का नाम काफी है॥
ग़मों की धुप हो या फिर हवायें तेज़ चलती हों
मेरे इस आशियाने को साईं का नाम काफी है ॥
साईं का नाम लेता हूँ सुकून-ओ-चैन मिलता है
साईं के इस दीवाने को साईं का नाम काफी है ॥
यही कहता हूँ मैं हर दम यही सब लोग कहते हैं
के इस सारे ज़माने को साईं का नाम काफी है ॥
!! ॐ श्री साईंनाथाय नम: !!
साँई बाबा जी की कृपा सभी पर निरंतर बनी रहे
अनंत कोटी ब्रम्हांडनायक राजाधिराज योगीराज परं ब्रम्हं श्री सच्चिदानंद सदगुरु श्री साईनाथ महाराज की जय े

Monday, 22 September 2014

ओम श्री साई राम

"साईया" इतना तो कहदे किस्से जाकर हम कहे !!
आपके होते मेरे बाबा" क्यों दुखड़े सहे !!
"साईया" मेरी तो केवल आपसे पहचान हे !!
लेना देना आप ही से बस यही मुझे ज्ञान हे !!
आपने आंखे चुरायी समझो फिर तो लुट गये !!
मेरे प्यारे "साईं" इतना तो कहदे किस्से जाकर हम कहे !!
                  ॐ श्री साईं राम जी
💕Love You Saiya💕
A Very Sweet Sai Morning To All N May Mere Sai Always Bless Us All....
Om Shree Sai Ram Ji To All....



Thursday, 18 September 2014

!! ॐ श्री साँईं राम जी !!

!! ॐ श्री साँईं राम जी !!
ॐ श्री साँईं शुभ प्रभात जी
"तुझे भुलकर भी ना भूल पायॆंगॆ हम,
बस यही एक वादा निभा पाऎंगॆ हम.
मीटा देंगे खुद को भी जहाँ से लॆकिन,
तेरा नाम दिल से न मीटा पाऎंगॆ हम"!!
तेरे दरबार में , तेरे सिवा , क्या मांगू ......
तेरे दरबार में , तुझ से बेहतर , रखा भी क्या है ?
!! ॐ श्री साईंनाथाय नम: !!
साँई बाबा जी की कृपा सभी पर निरंतर बनी रहे
अनंत कोटी ब्रम्हांडनायक राजाधिराज योगीराज

 परं ब्रम्हं श्री सच्चिदानंद सदगुरु 
श्री साईनाथ महाराज की जय े




Tuesday, 16 September 2014

Om shree sai ram

नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई
फायदा नही ।
दीलो के शहेनशाह अकसर फकीर होते है।
    Sai Om

om shree saiyaa ji to all

अरमान मेरे दिल का मिटा क्यों नहीं देते ??
साई शिर्डी मुझे बुला क्यों नहीं लेते ??
दीदार भी होता रहे हर वक़्त बार बार
चरणों में मुझे अपने बिठा क्यों नहीं लेते ???
बोलो श्री साई नाथ महाराज की जय

Monday, 15 September 2014

sai sai oom


आजमा कर देखना

भगवान से कुछ मांगना ही है तो
हमेशा अपनी माँ के सपने पूरे होने की दुआ माँगना

तुम खुद बे खुद आसमान की ऊंचाइया छु लोगे ।।


Sunday, 14 September 2014

om shree saiyaa ji

साईं नाम के....हम दीवाने

साईं नाम के....हम मस्ताने

साईं जी हमारे...सबसे निराले

साईं जी हमारे...सबके रखवाले


Thursday, 11 September 2014

om shree saiyaa ji to all

 HAPPY BABA;S DAY TO ALL
BABA BLESSING YOU AND UR FAMILY.
BABA AAP SAB KI HAR MANOKAMNA PURI KARE
OM SHREE SAIYAA JI 


Wednesday, 10 September 2014

sai sai oom

साई तू मन में है हे साई तू तन में है..

हे साई तू आत्मा में है हे साई तू रोम-रोम में है..

हे साई तू नैनो में है हे साई तू धरती में है..

हे साई तू आसमां में है हे साई तू जल में है..

हे साई तू सब में है..

ब्रम्हांडनायक राजाधिराज सदगुरू सच्चिदानंद
परब्रम्ह श्री साईनाथ महाराज की जय.....
ऊॅ साई राम...

Tuesday, 9 September 2014

om shree saiyaa ji

साई तू मन में है हे साई तू तन में है..

हे साई तू आत्मा में है हे साई तू रोम-रोम में है..

हे साई तू नैनो में है हे साई तू धरती में है..

हे साई तू आसमां में है हे साई तू जल में है..

हे साई तू सब में है..

ब्रम्हांडनायक राजाधिराज सदगुरू सच्चिदानंद
परब्रम्ह श्री साईनाथ महाराज की जय.....
ऊॅ साई राम...

Sunday, 7 September 2014

mere saiyaa

जब याद साईं तेरी आती है ,
एक अजब नजारा होता है
आँखों में आंसू होते हैं,
दिल दर्द का मारा होता है
जब याद तेरी आ जाती है ,
बह जाता हूँ मै तुफानो में
मझधार में गोते खाकर भी ,
एक तेरा सहारा होता है...
ॐ साई राम जी.....

sai sai oom

क्या खुब लिखा है किसी ने ...

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!

वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!

गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! 

जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!

कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!

क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
दिखाता है ... !!

'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!

'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!


Thursday, 4 September 2014

om shree saiyaa ji

श्री शिर्डी साईं बाबा
दिल में सदा एक आस रहती है ..
हर पल "साईं " के चरणों की प्यास रहती है
बना लिया है उन्होने मुझे दास अपना
उनकी हर बात मुझे कुछ खास लगती है ...
जितना भी करलूँ नशा इस मोहब्बत
का फिर भी अधूरी ये प्यास रहती है ll
!! ॐ ☼ साईं ☼ राम !!


Tuesday, 2 September 2014

mere saiyaa

गुरु चरणों में समर्पित पंक्ति

लोग कहते है अगर हाथों की
लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती
लेकिन हम कहते है की
सर पर हाथ हो अगर
" साँई" का तो
लकीरों की ज़रूरत
नहीं होती ।

Om sai ram 

 

Monday, 1 September 2014

sai sai sai

ना "ऊँच-नीच" में रहू ,
ना " जात-पात" में रहू ,
तू मेरे दिल में रहे ,
 ऐ मेरे " साई"
और मै अपनी "औकात" में रहू

Sunday, 31 August 2014

शिर्डी साईं बाबा कष्ट निवारण मंत्र




सदगुरू साईं नाथ महाराज की जय

कष्टों की काली छाया दुखदायी है, जीवन में घोर उदासी लायी है l
कट को तालो साईं दुहाई है, तेरे सिवा न कोई सहाई है l

मेरे मन तेरी मूरत समाई है, हर पल हर शन महिमा गायी है l

घर मेरे कष्टों की आंधी आई है,आपने क्यूँ मेरी सुध भुलाई है l
तुम भोले नाथ हो दया निधान हो,तुम हनुमान हो तुम बलवान हो l

तुम्ही राम और श्याम हो,सारे जग त में तुम सबसे महान हो l

तुम्ही महाकाली तुम्ही माँ शारदे,करता हूँ प्रार्थना भव से तार दे l

तुम्ही मोहमद हो गरीब नवाज़ हो,नानक की बानी में ईसा के साथ हो l

तुम्ही दिगम्बर तुम्ही कबीर हो,हो बुध तुम्ही और महावीर हो l

सारे जगत का तुम्ही आधार हो,निराकार भी और साकार हो l

करता हूँ वंदना प्रेम विशवास से,सुनो साईं अल्लाह के वास्ते l

अधरों पे मेरे नहीं मुस्कान है,घर मेरा बनने लगा शमशान है l

रहम नज़र करो उज्ढ़े वीरान पे,जिंदगी संवरेगी एक वरदान से l

पापों की धुप से तन लगा हारने,आपका यह दास लगा पुकारने l

आपने सदा ही लाज बचाई है,देर न हो जाये मन शंकाई है l

धीरे-धीरे धीरज ही खोता है,मन में बसा विशवास ही रोता है l

मेरी कल्पना साकार कर दो,सूनी जिंदगी में रंग भर दो l

ढोते-ढोते पापों का भार जिंदगी से,मैं गया हार जिंदगी से l

नाथ अवगुण अब तो बिसारो,कष्टों की लहर से आके उबारो l

करता हूँ पाप मैं पापों की खान हूँ,ज्ञानी तुम ज्ञानेश्वर मैं अज्ञान हूँ l

करता हूँ पग-पग पर पापों की भूल मैं,तार दो जीवन ये चरणों की धूल से l

तुमने ऊजरा हुआ घर बसाया,पानी से दीपक भी तुमने जलाया l

तुमने ही शिरडी को धाम बनाया,छोटे से गाँव में स्वर्ग सजाया l

कष्ट पाप श्राप उतारो,प्रेम दया दृष्टि से निहारो l

आपका दास हूँ ऐसे न टालिए,गिरने लगा हूँ साईं संभालिये l

साईजी बालक मैं अनाथ हूँ,तेरे भरोसे रहता दिन रात हूँ l

जैसा भी हूँ , हूँ तो आपका,कीजे निवारण मेरे संताप का l

तू है सवेरा और मैं रात हूँ,मेल नहीं कोई फिर भी साथ हूँ l

साईं मुझसे मुख न मोड़ो,बीच मझधार अकेला न छोड़ो l

आपके चरणों में बसे प्राण है,तेरे वचन मेरे गुरु समान है l

आपकी राहों पे चलता दास है,ख़ुशी नहीं कोई जीवन उदास है l

आंसू की धारा में डूबता किनारा,जिंदगी में दर्द , नहीं गुज़ारा l

लगाया चमन तो फूल खिलायो,फूल खिले है तो खुशबू भी लायो l

कर दो इशारा तो बात बन जाये,जो किस्मत में नहीं वो मिल जाये l

बीता ज़माना यह गाके फ़साना,सरहदे ज़िन्दगी मौत तराना l

देर तो हो गयी है अंधेर ना हो,फ़िक्र मिले लकिन फरेब ना हो l

देके टालो या दामन बचा लो,हिलने लगी रहनुमाई संभालो l

तेरे दम पे अल्लाह की शान है,सूफी संतो का ये बयान है l

गरीबों की झोली में भर दो खजाना,ज़माने के वली करो ना बहाना l

दर के भिखारी है मोहताज है हम,शंहंशाये आलम करो कुछ करम l

तेरे खजाने में अल्लाह की रहमत,तुम सदगुरू साईं हो समरथ l

आये हो धरती पे देने सहारा,करने लगे क्यूँ हमसे किनारा l

जब तक ये ब्रह्मांड रहेगा,साईं तेरा नाम रहेगा l

चाँद सितारे तुम्हे पुकारेंगे,जन्मोजनम हम रास्ता निहारेंगे l

आत्मा बदलेगी चोले हज़ार,हम मिलते रहेंगे बारम्बार l

आपके कदमो में बैठे रहेंगे,दुखड़े दिल के कहते रहेंगे l

आपकी मर्जी है दो या ना दो,हम तो कहेंगे दामन ही भर दो l

तुम हो दाता हम है भिखारी,सुनते नहीं क्यूँ अर्ज़ हमारी l

अच्छा चलो एक बात बता दो,क्या नहीं तुम्हारे पास बता दो l

जो नहीं देना है इनकार कर दो,ख़तम ये आपस की तकरार कर दो l

लौट के खाली चला जायूँगा,फिर भी गुण तेरे गायूँगा l

जब तक काया है तब तक माया है,इसी में दुखो का मूल समाया है l

सबकुछ जान के अनजान हूँ मैं,अल्लाह की तू शान तेरी शान हूँ मैं l

तेरा करम सदा सब पे रहेगा,ये चक्र युग-युग चलता रहेगा l

जो प्राणी गायेगा साईं तेरा नाम,उसको मुक्ति मिले पहुंचे परम धाम l

ये मंत्र जो प्राणी नित दिन गायेंगे,राहू , केतु , शनि निकट ना आयेंगे l

टाल जायेंगे संकट सारे,घर में वास करें सुख सारे l

जो श्रधा से करेगा पठन,उस पर देव सभी हो प्रस्सन l

रोग समूल नष्ट हो जायेंगे,कष्ट निवारण मंत्र जो गायेंगे l

चिंता हरेगा निवारण जाप,पल में दूर हो सब पाप l

जो ये पुस्तक नित दिन बांचे,श्री लक्ष्मीजी घर उसके सदा विराजे l

ज्ञान , बुधि प्राणी वो पायेगा,कष्ट निवारण मंत्र जो धयायेगा l

ये मंत्र भक्तों कमाल करेगा,आई जो अनहोनी तो टाल देगा l

भूत-प्रेत भी रहेंगे दूर ,इस मंत्र में साईं शक्ति भरपूर l

जपते रहे जो मंत्र अगर,जादू-टोना भी हो बेअसर l

इस मंत्र में सब गुण समाये,ना हो भरोसा तो आजमाए l

ये मंत्र साईं वचन ही जानो,सवयं अमल कर सत्य पहचानो l

संशय ना लाना विशवास जगाना,ये मंत्र सुखों का है खज़ाना l

इस पुस्तक में साईं का वास,जय साईं श्री साईं जय जय साईं l


om shree saiyaa ji to all

नहीं मांगता शजर-ए- अमीरी या खुदा,
मिलती रहे सबको रोटी ,ये दुआ मांगता हूँ!

गैरों की खुशहाली से न हो जलन,
दिल में बस सब्र -ए- अरमां मांगता हूँ !!

निकले न लब से बद्दुआ किसी के खातिर,
इरादे नेक और मुकम्मल इमां मांगता हूँ !!

उजड़े न चैन - ओ- अमन किसी का और,
तेरे ख्वाबों का खुशनुमा जहाँ मांगता हूँ !!

बँट गयी है दुनिया मजहबों में बहुत,
ऐ खुदा इंसानियत का एक कारवां मांगता हूँ !!

नहीं होते इंसान बुरे , हालात बना देते हैं,
ऐसे बुरे हालातों का न होना मांगता हूँ !!

Saturday, 30 August 2014

: ॐ साई राम

साईं भक्ति ने मुझे बहुत कुछ सिखा दिया...
मेरी मायूस और खामोश दुनिया को हँसा दिया...
क़र्ज़दार हूँ मैं अपने साईं का,
 जिसने मुझे आप जैसे साईं भक्तों से मिला दिया...!!: 

ॐ साई राम

Thursday, 28 August 2014

sai sai baba saii



खुदा की बनाई कुदरत
नहीं देखी दिलो में छुपी दौलत
नहीं देखी जो कहते है कि भगवान
नहीं है इस दुनिया में शायद उन्हों ने
अभी तक शिर्डी की चौकठ
नहीं देखी.. 
    Sai Om
    Sai morng to all

sai sai sai



 ॐ साईं राम 
 गर्व से कहो हम बाबा वाले हैं 

खिलखिलाती ज़िन्दगी होनी चाहिए...
बातों मे रवानी होनी चाहिए...
सारी दुनिया अपनी हो जाती है...
बस मेरे "साईं" की मेहरबानी होनी चाहिए..

Wednesday, 27 August 2014

sai sai oom

मुझे "साईं" का संदेसा कुछ ऐसे मिला रे
कल सपने में बाबा का फूल खिला रे !!
सपने में बाबा शिर्डी बुलाये रे...सपने में "साईं" शिर्डी बुलाये रे !!
बाबा ने बुलाया मै तो शिर्डी चला रे "साईं" ने बुलाया मै तो शिर्डी चला रे !!
💕Love You Saiya💕
Om Sai Ram Ji To All....

Tuesday, 26 August 2014

sai sai oom

कोई सोना चढाए , कोई चाँदी चढाए ;
कोई हीरा चढाए , कोई मोती चढाए ;
चढाऊँ क्या तुझे भगवन ; कि ये निर्धन का डेरा है ;
अगर मैं फूल चढाता हूँ , तो वो भँवरे का झूठा है ;
अगर मैं फल चढाता हूँ , तो वो पक्षी का झूठा है ;
अगर मैं जल चढाता हूँ , तो वो मछली का झूठा है ;
अगर मैं दूध चढाता हूँ , तो वो बछडे का झूठा है ;
चढाऊँ क्या तुझे भगवन ; कि ये निर्धन का डेरा है ;
अगर मैं सोना चढ़ाता हूँ , तो वो माटी का झूठा है ;
अगर मैं हीरा चढ़ाता हूँ , तो वो कोयले का झूठा है ;
अगर मैं मोती चढाता हूँ , तो वो सीपो का झूठा है ;
अगर मैं चंदन चढाता हूँ , तो वो सर्पो का झूठा है ;
चढाऊँ क्या तुझे भगवन, कि ये निर्धन का डेरा है ;
अगर मैं तन चढाता हूँ , तो वो पत्नी का झूठा है ;
अगर मैं मन चढाता हूँ , तो वो ममता का झूठा है ;
अगर मैं धन चढाता हूँ , तो वो पापो का झूठा है ;
अगर मैं धर्म चढाता हूँ , तो वो कर्मों का झूठा है ;
चढाऊँ क्या तुझे भगवन , कि ये निर्धन का डेरा है ;
तुझे परमात्मा जानू , तू ही तो है - मेरा दर्पण ;
तुझे मैं आत्मा जानू , करूँ मैं आत्मा अर्पण ;

जय हो।


Monday, 25 August 2014

om shree saiyaa ji to all

जाग जाग मन जाग बांवरे ,
उठ भी जा अब छोड़ बांवरे~
देख ज़रा तूं देख ज़रा ,
नई सुबह अब आई है~
सतगुरु ने आ तेरे द्वारे ,
नाम की अलख जगाई है~
तेरे इस अँधेरे घर में ,
 साईं ने ज्योति जगाई है~
तूं कितना बडभागी रे ,
 स्वयं साईं ने कृपा बरसाई है~
नाम,आशीर्वाद जो पाया तुने ,
 तेरी श्री साईं ने किस्मत जगाई है!!!
   Sai sai  Om
   






Saturday, 23 August 2014

sai sai oom

बुलेशाह कहते हैं...चढ़दे सूरज ढलदे देखे... बुझदे दीवे बलदे देखे. हीरे दा कोइ मुल ना जाणे.. खोटे सिक्के चलदे देखे. जिना दा न जग ते कोई, ओ वी पुतर पलदे देखे।. उसदी रहमत दे नाल बंदे पाणी उत्ते चलदे देखे।. लोकी कैंदे दाल नइ गलदी, मैं ते पथर गलदे देखे।. जिन्हा ने कदर ना कीती रब दी, हथ खाली ओ मलदे देखे ....कई पैरां तो नंगे फिरदे, सिर ते लभदे छावा, मैनु दाता सब कुछ दित्ता, क्यों ना शुकर मनावा l