खुदा की तलाश में भटकते भटकते मंदिर पुहंचे
तो पंडित बोले हिन्दू बन जाओ!
मस्जिद पुहंचे मुल्ला बोले मुस्लिम बन जाओ!
गिरजाघर पुहंचे तो पादरी बोले ईसाई बन
जाओ!
दर दर भटक कर जब साईं दर पुहंचे
तो बाबा बोले-
"सबका मालिक एक है तुम बस इन्सान बन
जाओ..."
'साईबाबांचे' सुंदर वाक्य...
"तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नही सकता,अगर उसकी रेहमत हो तो तुझे वोभी मिल जायेगा जो तेरा हो नही सकता"
ॐ साई राम