Total Pageviews

सेवादार

सेवादार

Thursday, 31 July 2014

sai sai oom



सबका साँझा सबका प्यारा
साईं है पवन ईष्ट हमारा

धनुषधारी राम है साईं
मुरलीधर घनश्याम है साईं

कोई कहे यह सिद्ध सन्यासी
कोई कहे कैलाश का वाशी

बम भोला शिव शंकर साईं
ब्रहमा रूप है पुष्कर साईं

कोई कहे एक पीर है साईं
पहुंचा हुआ फ़कीर है साईं

कहता कोई रहमान है साईं
नानक दया निधान है साईं

कभी लगे रविदास की मूरत
दत्त गुरु के जैसी सूरत
दिखता यह कबीर के जैसा
प्रेम पुंज महावीर के जैसा

अंजनी सूत हनुमान भी साईं
गणपति सुख की खान भी साईं

यीशु सा लागे कभी दयालु
बुद्ध के जैसा ही कृपालु

बाल्मीकि का तप है साईं
तिरुपति का जप है साईं

बद्री और केदार भी साईं
जग्गरनाथ ओमकार भी साईं

नामदेव सी भक्ति वाला
बालाजी की शक्ति वाला

भरत की जैसी सेवा साईं
दया भाव का मेवा साईं

भयहारी दुखभंजन साईं
सब देवो का संगम साईं

और ना ऐसा संत मिलेगा
सर्व ज्योत भगवंत मिलेगा