जिनके दरबार में ना कोई जात है न कोई धर्म, न कोई राजा और न कोई रंक॥
जिन्होंने सपने में भी कभी किसी प्राणी को कष्ट में नहीं रहने दिया॥
ऐसे गुरु श्री सांईनाथ महाराज के चरणों हम बच्चो की तरफ से शत् शत् नमन॥
जिन्होंने सपने में भी कभी किसी प्राणी को कष्ट में नहीं रहने दिया॥
ऐसे गुरु श्री सांईनाथ महाराज के चरणों हम बच्चो की तरफ से शत् शत् नमन॥
!! अनंत कोटी ब्रम्हांड नायक राजाधिराज योगीराज परं ब्रम्हं श्री सच्चिदानंद सदगुरू श्री साईनाथ महाराज की जय !!